-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं को रेलवे ने दी एक और सौगात,अब मिली लुहारू से जयपुर सुबह की जल्दी नियमित ट्रेन।

लोहारू-जयपुर वाया झुंझुनूं  DEMU रेलसेवा जल्द शुरू होगी।

यात्रीगण कृप्या ध्यान दे,लुहारू से चलकर वाया चिडावा, झुंझुनूं , नवलगढ़, सीकर, रींगस से जयपुर जाने वाली डेमू  ट्रेन जल्द ही प्लेटफार्म नंबर एक झुंझुनूं पर आने वाली हैं।

क्षेत्र को रेलवे सेवा में विस्तार स्वरूप एक नया तोहफ़ा लुहारू-जयपुर नियमित ट्रेन के रूप मिलने जा रहा है। इससे क्षेत्र के लोगों को जयपुर जाने में सहूलियत होगी कम समय व कम खर्च में आसानी से जल्द ही सुबह जयपुर पहुंचा जा सकेग, ओर बसों की मनमर्जी व बेहिसाब किराये की लूट से बचाव होगा।


1. झुंझुनूं से प्रातः 6 बजे चलकर 09 : 55 बजे जयपुर पहुंचेगी DEMU ट्रैन। यह सामान्य किराये की गाड़ी रहेगी।

2. लोहारू-जयपुर DEMU रेलसेवा नियमित चलेगी।

3. यह लोहारू से सुबह 04 : 30 बजे चलकर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए जयपुर जाएगी।

4. यह गाड़ी जयपुर से दोपहर 2 बजे लोहारू के लिए प्रस्थान करेगी, लेकिन शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति का प्रयास है कि यह गाड़ी जयपुर से शाम 4 बजे चले तो अत्यधिक यात्रियों को फायदा होगा।


शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति की लम्बे समय से मांग थी कि जयपुर के लिए ऐसी ट्रैन चलाई जाए कि वह झुंझुनूं से सुबह 6 बजे चलकर जयपुर 10 बजे तक पहुंच जाए। इस नई रेलसेवा का सर्वाधिक लाभ झुंझुनूं जिले के हजारों लोगों को मिलेगा, जो अक्सर जयपुर आवागमन करते हैं। जयपुर रेल डिवीज़न ने इस रेलसेवा का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है, जिसके जल्द मंजूर होने की संभावना है।


प्रदीप अग्रवाल (शेखावटी रेल संघर्ष समिति)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code