-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

अलसीसर की बेटी डॉ मंजू श्योराण बनी शाहपुरा की जिला कलेक्टर (विशेषाधिकारी)

 


अलसीसर की बेटी डॉ मंजू श्योराण नवसृजित जिला शाहपुर की विशेषाधिकारी नियुक्त की गई है। इस नियुक्ति से गांव में खुशी का माहौल है । आपको बता दें डॉ मंजू श्योराण अलसीसर पास स्थित रामू की ढाणी की रहने वाली है। डॉ मंजू  के पिता श्रवण श्योराण सेवानिवृत्त अध्यापक हैं। वही इनके भाई अनिल श्योराण यूपी में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर रहें हैं। दोनों भाई बहन ने एमबीबीएस की पढाई की।एमबीबीएस के बाद दोनों ने मेडिकल क्षेत्र की बजाए सिविल सेवा का मार्ग चुना।
वही इनके परिवार की बात करें तो इनके बड़े पापा मनफूल श्योराण क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद है। अलसीसर में रामलाल स्कूल के नाम से अपना स्वयं का विद्यालय चलाते हैं । परिवार की अगर बात करें तो डॉक्टर मंजू श्योराण के पिता श्रवण श्योराण आज भी गांव में अपनी पैतृक भूमि पर कृषि का कार्य करते हैं, और माता ग्रहणी है। इस नियुक्ति के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि डॉ मंजू श्योराण इससे पहले उदयपुर, अलवर व जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अभी इनको जिला कलेक्टर के रूप में नवसृजित जिला शाहपुर में विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल हैं। ग्रामीण इस बारे में बड़े गर्व से बताते है कि हमारे गांव की बेटी कलेक्टर हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code