झुंझुनूं को मिली 40000 कोविशिल्ड कि डोज सोमवार को 113 ग्रामीण ओर 18 शहरी क्षेत्र में होगा टीकाकरण।
रविवार, अगस्त 15, 2021
झुंझुनूं, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि कोविड -19 वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मध्येनजर सरकार के निर्देशानुसार वर्तमान में 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयु वर्ग के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण से लाभान्वित किया जा रहा है। जिले को आवंटित वैक्सीन डोज से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक समस्त आयुवर्ग के व्यक्तियों को प्रथम एवं दितीय डोज से लाभान्वित करने के लिए 16 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहरी क्षेत्र के 18 स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्र के 113 स्थानों पर कोविड (कोविशिल्ड) वैक्सीनेशन के लिए चिन्हि्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि झुंझुनूं उपखण्ड़ के शहरी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सीटी डिस्पेंसरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बसंत विहार, जिला अस्पताल बीडीके, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डावा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगड़, शहीद पीरू सिंह स्कूल न्यू कॉलोनी झुंझुनूं में 60 वर्ष से अधिक वर्ग के बुजुर्गो एवं दिव्यांगो को प्रथम एवं द्वितीय डोज, जेके मोदी बालिका सी. सै. स्कूल झुंझुनूं में प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज, शहीद कर्नल जेपी जानू सी. सै. स्कूल झुंझुनूं में विदेश जाने वाले व्यक्तियों के लिए पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि चिड़ावा के डालमिया बॉयज स्कूल, राजकला बालिका उमावि, सूरजगढ़ उपखण्ड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरजगढ़, खेतड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जय सिंह स्कूल, उदयपुरवाटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं डोकानिया गेस्ट हाउस, मलसीसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसाऊ, नवलगढ़ के सेटेलाईट उप जिला अस्पताल एवं यूपीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुकुन्दगढ़ में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिन्ह लोगों ने कोविन सॉफ्टवेयर पर पंजीकरण कर रखा है वे कोविन साईट पर प्री अप्वाईंटमेंट बुक कराकर ही सत्र स्थल पर जाएं। केवल रजिस्टे्रशन से टीकाकरण नहीं किया जाएगा प्री अप्वाईंमेंट आवश्यक होगा। जे.के. मोदी बालिका सीसै स्कूल में प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार व परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का वैक्सीनेशन होगा, जिनका सत्र स्थल पर ही रजिस्टे्रशन किया जाएगा। इसी प्रकार शहीद पीरू सिंह स्कूल में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का सत्र स्थल पर रजिस्टे्रशन होगा। विदेश जाने वाले लोगों को पासपोर्ट, विजा की प्रतिलिपि साथ लानी होगी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।