-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर का विनय फगेड़िया बना आर्मी अफसर।

टमकोर के फगेड़िया परिवार के बेटे का हुआ आर्मी अफसर के रूप में चयन।



टमकोर के रामसिंह फगेड़िया के पौत्र व वेदप्रकाश फगेड़िया के पुत्र विनय का भारतीय सेना में आर्मी अफसर के रूप में चयन हुआ है जिससे परिवार में ख़ुशी का माहौल हैं। विनय के पिताजी ने इस खुशी के मौके पर बात करते हुए बताया कि हमारे परिवार की दो पीढियों ने सेना में अपनी महत्वपूर्ण सेवा दी हैं। विनय के रूप में तीसरी पीढ़ी ने भी सेना को ही अपनी सेवा देने के लिए चुना हैं यह हमारे गांव व परिवार के लिए गर्व की बात हैं। विनय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा टमकोर से पुरी की उसके बाद उच्च शिक्षा हिसार आर्मी केंट पब्लिक स्कूल में पुरी की। जिसके बाद विनय ने कड़ी मेहनत कर एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की ओर सेना में अधिकारी पद पर चयन हुआ। 


विनय के दादा रामसिंह फगेड़िया व वेदप्रकाश फगेड़िया ने सेना में मैकेनाइज्ड ग्रुप में अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में दोनों ही भूतपर्वक सैनिक हैं। दादा रामसिंह फगेड़िया ने बताया कि आज पोते विनय का जब सेना में एक अधिकारी के पद पर चयन की सूचना मिली तो सीना गर्व से चौड़ा हो गया। परिवार व गांव के लिए भी बहुत बड़ी खुसखबरी हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code