-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों में अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।

अल्पसंख्यक सुमदाय की 3 सूत्री मांग को लेकर रैली निकाल कर किया दिया ज्ञापन।


समाज के छात्रों द्वारा कर्बला मैदान से लेकर कलक्ट्रेट तक रैली अनीस क़ुरैशी के नेतृत्व में रैली निकाली गये, रैली को संबोधित करते हुवे अनीस क़ुरैशी ने कहा कि, राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी कर रही है,जिसका खमियाजा आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा, साथ ही वक़्फ़स बोर्ड के चैयरमेन द्वारा समुदाय की अनदेखी का भी आरोप लगाया।

(रैली का वीडियो देखें नीचे लिंक पर)


 अनीस क़ुरैशी ने कहा कि शुरू होने से लेकर अब तक दोनों राजकीय महाविद्यालय में उर्दू साहित्य विषय नही होने के कारण उर्दू पिछडती जा रही है,बच्चो को निजी महाविद्यालय में अधिक फीस देकर उर्दू पड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है, अल्पसंख्यक छात्रावास सिर्फ कागजों पर ही सीमित है, धरातल पर इसका कोई अंश मौजूद नही, जब तक ये धरातल पर आता है तब तक वक़्फ़ बोर्ड मकानात बनी हुवी भूमि अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए आवंटित करे, अल्पसंख्यक छात्रावास की तर्ज पर जिले में स्थित वक़्फ़स सम्पति पर अल्पसंख्यक हॉस्पिटल या महाविद्यालय हेतु भूमि आवंटित करते,अगर राज्य सरकार व वक़्फ़स बोर्ड़ हमारी मांगे नहीं मानती है,तो वक़्फ़स बोर्ड जयपुर व कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के घेराव करेगे, और वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन को काली झण्डी देखने की बात कही, अंकित धोनी ने राजकीय महाविद्यालय में उर्दू नही होने से छात्र-छात्राओं को होने वाली परेशानी से अवगत करवाया, इरशाद चोहान ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओ की आवाज को दबा रही है, उचित नही है, इस मौके पर फैसल फ़ारूक़ी, तौफीक ख़ोखर, अब्दुलाह क़ुरैशी, समीर चौहान, मनीष, सिकंदर पहाड़ियांन अन्य मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code