-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर पुलिस थाने में होली के त्यौहार को लेकर आयोजित हुई सीएलजी बैठक।

मलसीसर पुलिस थाना में सीएलजी की बैठक  आयोजित।



मलसीसर पुलिस थाना में सोमवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक उपखंड अधिकारी साधुराम जाट अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । थाना प्रभारी गोपाल सिंह थालोर ने बैठक में बिंदुवार  एजेंडा पेश किया । उपखंड अधिकारी ने कहा सामाजिक समरसता हमारी सबसे बड़ी पहचान है। सभी त्यौहारों को शांति व हर्षोउल्लास के साथ मनाएं । सभी त्यौहार प्रेम  और भाई-चारे का संदेश देते हैं । उपखंड अधिकारी व थानाधिकारी ने  सदस्यों से  संस्कृति का संवर्धन करने वाले  आयोजनों को बढ़ावा देने का आह्वान किया । सदस्यों ने होलिका दहन स्थल व्यवस्था पर जाब्ता तैनाती की मांग भी  रखी ।  दोनों  अधिकारियों ने कहा  अशांति फैलाने वाला कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।थानाधिकारी गोपाल सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कुछ भी पोस्ट करते समय संयम व समझदारी बरतनी चाहिए । उन्होंने कहा  सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी होने पर उसकी सूचना पुलिस को दें। 

(पूरा वीडियो को देखें नीचे दिए गए लिंक पर)


उन्होंने अभिभावकों से अपने लड़को के प्रति भी सजग रहने की बात कही । इस मौके पर सरपंच ताराचंद जांगिड़, चिरंजीलाल चौमाल, रतन लाल लाठ, डूंगरमल योगी, चेतराम भाकर श्योपुरा, इसाक खान जाबासर, सुशील खीचड़, यासीन खां व्यापारी, भागीरथ सिंह, कन्हैयालाल सैनी, सुभाष खीचड़ गोविंदपुरा, विकास स्वामी टमकोर,ललित शर्मा टमकोर, सुमेर सिंह सहारण ,भवानी सिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में मलसीसर थाना क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code