-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर थाने में हूई सीएलजी बैठक सोशलमीडिया ओर ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की दिए निर्देश।

मलसीसर पुलिस थाना में सीएलजी की मासिक बैठक आयोजित।

रविवार को पुलिस थाना में डिप्टी-पुलिस ( ग्रामीण झुंझुनूं वृत ) रोहिताश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने गत बैठक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा मौजूदा हालातों में साईबर क्राइम बढ़ते जा रहे हैं । लोगों को  आधुनिकता के इस दौर में कदम-कदम पर सावधान रहना जरूरी है । उन्होंने कहा अपरिचित फोन कॉल आने पर सजगतापूर्वक बात करें, अपरिचित व्यक्ति को  ओटीपी न दें । उन्होंने यह भी कहा कि आजकल किसी प्रसिद्ध संस्थान के नाम पर अनाधिकृत व्यक्ति चंदा मांगने आ जाते हैं तो बाहरी व्यक्तियों को बीना जांच परख के चंदा न दें ताकि  आपके धन का दुरूपयोग न हो । सीओ ने पुलिस गस्त प्रभावी बनाने व गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम के निर्देश दिये । सीओ रोहिताश कुमार व थानाधिकारी गोपाल सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर  आपत्तिजनक टिप्पणी होने पर कानूनी सख्त कार्यवाही होगी । इसलिए  सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय संयम व समझदारी बरतनी चाहिए ,आजकल के युवा सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ओर आपत्तिजनक हरकतों को डाल रहे है जो समाज का माहौल खराब कर रही हैं इसलिए इनसे बचना बहुत जरूरी है और किसी को सोशलमीडिया पर ऐसा कुछ भी आपत्तिजनक लगे तो समाज भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाये ओर पुलिस को अवगत करवाये। इस मौके पर पूर्व सरपंच संतोष कुमार हाकिम, सुभाष खीचड़ गोविंदपुरा, सरपंच रामप्रताप कंकडेऊ, सुमेर सिंह सहारण, रतन लाल लाठ, पूर्व सरपंच विजय सिंह रत्नावत अलसीसर, चेतराम भाकर, डुंगरमल योगी, सुधीर जांगिड़ टमकोर, चिरंजीलाल चौमाल, भवानी सिंह शेखावत सहित कई सदस्य व स्टाफगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code