-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

लूणा ग्राम में गो सेवा समिति के कार्यकर्ता कर रहे है लंपी में गोवंश की सेवा।

 


लूणा ग्राम पंचायत में लूणा गो सेवा समिति द्वारा लंबी वायरस से पीड़ित गायों हेतु विशेष अभियान चलाकर गौ सेवा समिति टीम द्वारा गांव हेतु समय-समय पर सप्रे करना,उनको दवाइयां उपलब्ध कराना, आवारा पशुओं को चारा,गुड़ आदि की व्यवस्था करने का सामाजिक कार्य किया जा रहा है । ताकि गोवंश के जीवन की रक्षा की जा सके और पीड़ित गोवंश को उपचार मिल सके। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह ने बताया कि गांव के युवा,बुजुर्ग एवं माताओं का शारीरिक व आर्थिक सहयोग  मिल रहा है ओर इस सेवा में सभी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे  है।

गौ सेवा समिति की टीम में मुख्य रूप से कम्पाउडर कृष्ण  मीणा, ज्योति प्रकाश शास्त्री, रणजीत सिंह,सुभाष, इस्लाम, सचिन, चीकू,अनिल ,विजेंद्र ,रमेश जांगिड़, मुकेश ,पिंटू, महेंद्र मीणा,अंकित,  उमेद अली एवं समस्त ग्रामवासी अपना शारीरिक श्रमदान में सहयोग कर रहे हैं । गांव लूणा एवं बाहर के लोगों द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा सरकार से इस वायरस को राष्ट्रीय महामारी घोषित करने व किसान की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code