-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

12 वीं कला वर्ग का रिजल्ट हुआ जारी,एक फिर मलसीसर उपखण्ड में बेटियों ने मारी बाजी।

 

(बांये से प्रथम टीना शर्मा, बीच मे गौरव नेहरा व बाद में नितीका जांगिड़)
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट आज देर शाम जारी कर दिया रिजल्ट में मलसीसर उपखंड में एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी है मलसीसर उपखंड मैं आबिदा खान पुत्री शमशाद खान जाबासर ने 94% अंक प्राप्त कर पूरे उपखण्ड क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । आपको बतादें आबिदा खान जाबासर के शहीद नियामत अली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा हैं। वहीं अलसीसर की द विष्णु स्कूल की छात्रा टीना शर्मा पुत्री कृष्ण शर्मा  ने  93.20% व नाजमीन फारूकी पुत्री नोसाद हुसैन ने 92.40 % अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में अपने रिजल्ट का परचम लहराया है।
                  क्षेत्र में अगर इंग्लिश मीडियम स्कूलों की बात करें तो पेसिफिक स्कूल मलसीसर व रामलाल स्कूल अलसीसर ने संयुक्त रूप से 91.80% अंक प्राप्त कर पूरे उपखंड क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रामलाल स्कूल अलसीसर की छात्रा नितीका जांगिड़ पुत्री विमल जांगिड निवासी टमकोर व पैसिफिक स्कूल मलसीसर के छात्र गौरव नेहरा पुत्र महासिंह नेहरा निवासी कलियासर ने सँयुक्त रूप से पूरे क्षेत्र 91.80% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रिजल्ट आने पर सभी स्कूल संचालकों ने अपने टॉपर विद्यार्थियों को मिठाई खिला कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

(नोट:- रिजल्ट प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code