-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं जिले के नए एसपी होंगे देवेंद्र कुमार बिश्नोई, श्याम कुमार का हुआ तबादला।

 झुंझुनू जिले के नए एसपी होंगे देवेंद्र कुमार बिश्नोई।

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले व आचार संहिता के एन वक्त पहले 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें 8 आरपीएस अधिकारियों को पदोन्नत कर आईपीएस अधिकारी के रूप में पोस्टिंग दी गई है। इस तबादला लिस्ट में 6 जिलों के एसपी बदले गए हैं। आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं । वहीं झुंझुनूं जिले में इस वर्ष में लगातार दो बार पुलिस अधीक्षक बदले गए है।

इस लिस्ट को कार्मिक विभाग ने आज देर शाम आदेश जारी कर जारी किया है । झुंझुनू वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह को भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के रूप में लगाया गया है। वहीं देवेंद्र कुमार बिश्नोई को वर्तमान में पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी से ट्रांसफर कर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

 देवेंद्र कुमार बिश्नोई 1977 बेच के आरपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस बनने के बाद एसपी देवेंद्र कुमार पहली बार भरतपुर जिले के एसपी रहे थे। हालांकि वह बीकानेर में आरएसी की तीसरी बटालियन के कमांडेंट रह चुके हैं। बिश्नोई मूल रूप से राजस्थान के पड़ोसी राज्य हरियाणा के निवासी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code