-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

जिला कलेक्टर देर शाम पहुंचे मलसीसर व बिसाऊ का निरक्षण करने।

 जिला कलेक्टर ने मलसीसर कोवीड सेंटर के बाद रीको व ट्रॉमा सेंटर के लिए जमीन का किया निरीक्षण।



जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने सोमवार को बिसाउ व महनसर के बाद देर शाम मलसीसर पहुंचे जहां उन्होंने कोविड केयर सेंटर पर कोविड मरीजो की जानकारी ली  व आवश्यक उपचार के निर्देश दिये। साथ ही जिला कलेक्टर ने मलसीसर में बनाए जाने वाले रीको व ट्रोमा सेंटर के लिए जमीन का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम को आगे की रुप रेखा बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम शकुंतला चौधरी, तहसीलदार बबीता ढिल्लो, डिप्टी ग्रमीण भंवरलाल मौजूद थे

जिला_कलेक्टर_का_बिसाऊ_दौरा, अस्पताल प्रभारी को लगाई फटकार

•बिसाऊ सीएचसी, कोविड केयर सेन्टर का किया निरीक्षण।

कोविड सेंटर पर पेसेंट नही आने की मिली प्रमुख कमी पर अस्पताल प्रभारी की लापरवाही नही बरतने के दिए निर्देश।साथ ही कोविड केयर सेन्टर में मिली खामिया को पूरा करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

खराब पड़ी बेस एम्बुलेंस को रिपेयर व किराये पर एम्बुलेंस लगाने के दिए निर्देश।

#पालिका_अध्यक्ष_के_साथ_स्वास्थ्य_कर्मी_द्वारा_किए गए अभद्र व्यवहार पर अस्पताल प्रभारी राजेश चौधरी को लगाई फटकार कहा जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा रवैया हैं गलत।

कोरोना से बचाव के लिए कोविड सेन्टर को उपयोग में लेने की जनता से की अपील।


साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कोविड सेंटर पर किसी प्रकार की नही बरती जाएगी कोताही।

बिसाऊ के भामाशाओ का जिला कलक्टर ने जताया आभार

इस मौके पर उप खण्ड अधिकारी शकुंतला चौधरी, पालिका अध्यक्ष मुस्ताक अली,पार्षद यूसुफ अली, भामाशाह प्रतिनिधि मुरारी जोशी, थाना प्रभारी रिया चौधरी,अस्पताल प्रभारी राजेश चौधरी व स्टाफ रहा मौजूद रहे।


हमारे पेज पर अपने निजी व व्यवसाय संबंधी विज्ञापन व किसी प्रकार की खबर प्रकाशित करवाने के लिए संपर्क करे ।

संपर्क सूत्र:- +91-8955966609

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code