-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में 4 दिन से लोग है आमरण अनशन पर,बोले उच्च अधिकारियों के सिवा किसी से बात नही करेगें।

मलसीसर उपखंड के गांव टमकोर में 4 दिन से लगातार धरना चल रहा है। 3 दिन से लोग आमरण अनशन आमरण अनशन पर बैठे हैं। रविवार को ग्राम पंचायत टमकोर के नवनिर्मित कार्यलय पर शिफ्ट करने संबंधी हलचल देखी गयी हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय को सोमवार से खोलने को लेकर आज रविवार के दिन ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार धरनार्थियों के बीच पहुचे ओर धरने को खत्म करने की अपील की। लेकिन धरने पर बैठे लोगों ने कहा जब तक जिले के उच्च अधिकारी आकर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि आकर  हमें संपूर्ण रूप से लिखित में आश्वासन नहीं देते हैं, कि यहां सोमवार से ग्राम पंचायत कार्यालय निश्चित रूप से शुरू हो जाएगा और सोमवार से प्रशासनिक कार्य संपादित किए जाएंगे। तब तक हम हमारा धरना जो है वह नहीं तोडेंगे। धरने पर मेडिकल टीम भी 2 दिन से लगातार दो धरनार्थियों का मेडिकल चेकअप कर रही है मेडिकल टीम द्वारा चेकअप के दौरान सुबह धरनार्थियों के स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई है इनको तबियत में थोड़ी तकलीफ महसूस हुई है। मेडिकल टीम ने उसी अनुसार उनको उपचार भी दिया है। धरने पर आगे की कवायद जो है वह निरंतर जारी है धरने पर लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं। धरने पर रघुवीर सिंह,सुनील प्रजापत, मनोज योगी,प्रमोद फगेड़िया निरंतर आमरण अनशन पर है। वहीँ ग्रामीणों में सुधीर जांगिड़,केशु राम प्रजापत, सुभाष सहारण, रुघाराम प्रजापत,करनी सिंह,विमल चोरडिया, सुमन मीणा, प्रेमचंद जांगिड़,अशोक शर्मा,ताराचंद दर्जी,कृष्ण प्रजापत आदि उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code