-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

राजकीय बालिका विद्यालय टमकोर ने मनाया अपना वार्षिकोत्सव सारँग 2022


टमकोर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक उत्सव  सारँग 2022 का आयोजन शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में हुआ ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी, विशिष्ट अतिथि अरविंद चाहर प्रचार्य राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, सुनीता कुल्हरी (सुपरवाइजर महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू),ब्लॉक मेंबर प्रति जांगिड़,उपसरपंच हेमलता शर्मा,हरदेव सिंह फगेड़िया थे।
 कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया ।
छात्राओं ने स्वागत गायन व गणेश वंदना कर अतिथियों का स्वागत किया।

 कार्यक्रम में भामाशाह कमलेश कुमावत,कमलेश सोनी,  सूबेदार मेजर भंवरु खां, सविता सैनी,मीरा शर्मा, मनोज शर्मा, केशु राम प्रजापत, वेद प्रकाश फगेड़िया, रघुवीर सिंह धेतरवाल, डॉ आकाश जाखड़ का सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्रिंसिपल फारुख हुसैन ने अतिथियों का साफा पहनाकर पर माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उत्कृष्ट कार्यों व सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए छात्राओं का प्रतीक चिन्ह व अनुसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
 (कार्यक्रम का सम्पूर्ण वीडियो देखे नीचे दिए गए लिंक पर)


 विद्यालय की छात्राओं द्वारा राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मोनिका व निशा कंवर का सम्मान किया गया ।
वहीं B.Ed इंटर्नशिप की छात्राएं अंजलि वैध व भावना सैनी का भी विद्यालय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। 
 विद्यालय की छात्राएं व बोर्ड टॉपर सपना चौधरी, अफसाना, कविता ,दीपिका योगी का बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मान किया गया। भामाशाह सेनकुमार भंसाली परिवार द्वारा विद्यालय परिवार की 12 लड़कियों को कबड्डी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ट्रैकसूट देखकर हौसला अफजाई की गई ।
तथा विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पूजा, पायल, खुशबू ,अर्चना ,संगीता ,ज्योति, गायत्री ,पीयूष, रजनी, साइना ,मित्रा ,खुशबू ,अनुष्का, भारती ,सोनू ,पायल, अनीषा  रेणुका प्रजापत, सुमिता, प्रवीण ,अफसाना ,अंजना, रेनू शर्मा ,रितु प्रजापति, सपना ,संगीता, गरिमा, साइना, कोमल ,राजबाला, विनीता, दिव्या, रोनक ,नफीसा ,कविता, दीपिका व मुकेश का सम्मान किया गया।

 कार्यक्रम में शमशेर सिंह सिक्का, नरेन्द्र सिंह शेखावत, करणी सिंह शेखावत, देवकरण मीणा,विजयपाल चाहर, ललित शर्मा, दीपक शर्मा, नरेंद्र धेतरवाल सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के स्टाफ पूनम व विक्रम सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code