-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में आयोजित हुआ फागोत्सव 2022,कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां ।

 टमकोर में चंग धमाल प्रतियोगिता *फागोत्सव 2022* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि मलसीसर एसडीएम साधुराम जाट तथा मलसीसर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालोर ने ढप की थाप बजा कर किया । 

माखरिया गेस्ट हाउस में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में सबसे पहले टमकोर की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया और धीरे धीरे परवान चढ़ता गया, जिसमे कुल 8 ढप मंडलियों ने भाग लिया जिसमे चंगोई,बाय, सादपुरा,भनिण,टमकोर आदि प्रमुख थी।

      (कार्यक्रम का सम्पूर्ण वीडियो देखें)


 इसके अलावा कुछ एकल कलाकारों ने भी महरी बनकर प्रस्तुतियां दी तथा बकरे और घोड़ी नृत्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


कार्यक्रम में आशा से कंही अधिक टीमों ने भाग लिया और अप्रत्याशित जनसमूह जिनमे टमकोर के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी प्रोग्राम का लुत्फ उठाने के लिए स्थल पर उमड़ पड़े जिसमे बुजुर्ग, युवा, मातृशक्ति और बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे और जमकर भरपूर होली धमाल-गीतों का आनद लिया ।


कार्यक्रम बहुत ही शानदार, शांतिपूर्ण और मनोरंजक माहौल में सम्पूर्ण हुआ। जिसमे प्रथम स्थान बांय दूसरे स्थान पर भनीण व तीसरे स्थान पर चांगोई रही।जिनको क्रमश 11000,7100 व 5100 रुपये का नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। वंही अन्य शामिल टीमों को भी सान्त्वना पुरुस्कार देकर तथा चांगोई व सादपरा की महरी को भी शानदार नृत्य प्रदर्शन करने पर नकद राशी देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में सुनील स्योराण अलसीसर, सुधीर जांगिड़,अरविंद चाहर,देवीसिंह कस्वा,दलीप धेतरवाल,देवकरण सिंह,मोहर सिंह,विजय सिंह,सरदारा राम जांगिड़,पवन शर्मा,महेंद्र शर्मा,श्रीचन्द ढाका,नरेंद्र सिंह शेखावत,राजूसिंह शेखावत ,नरेंद्र धेतरवाल, विकास धेतरवाल,रामकुमार घोड़ीवाल, ललित शर्मा,सुभाष जांगिड़ ,अनिल पुनिया आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code