-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों ने मण्डावा विधायक रीटा चौधरी का अभिनन्दन किया।

 पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों ने मण्डावा विधायक रीटा चौधरी का अभिनन्दन किया।


अलसीसर  मण्डावा विधानसभा के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए अलसीसर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आगे मण्डावा विधायक रीटा चौधरी का अभिनन्दन व स्वागत किया ।इस अवसर पर ब्लॉक कार्यालय की ओर से सीबीईओ गुरुदयाल के नेतृत्व में विधायक रीटा चौधरी का साफा पहनाकर व गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया । मण्डावा विधानसभा से आये हुए प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक व मंत्रालयिक कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर प्रतीक चिन्ह व गुलदस्ते भेंटकर विधायक   रीटा चौधरी, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया, उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट, मनोज ढाका जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं, राजेन्द्र खीचड़ जिला शिक्षा अधिकारी झुंझुनूं, विनोद जानू, गुरुदयाल ,महेशचंद्र विकास अधिकारी, गोपाल सिंह थानाधिकारी मलसीसर, शीशराम बुगालिया का स्वागत व अभिनन्दन किया ।


इस अवसर पर सरस्वती वंदना व सास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न शिक्षक संगठनों रेसला,रेसा, सियाराम, शेखावत व अन्य संगठनों ने विधायक रीटा चौधरी का पुरानी पेंशन बहाली पर स्वागत किया । 

इस अवसर पर विधायक रीटा चौधरी ने कार्मिकों के पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कार्मिकों में इस साहसिक फैसले से बेहद खुशी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वर्षों से लम्बित मांग पर संवेदनशीलता के साथ विचार किया और उनकी पीड़ा को समझते हुए पुरानी पेंशन योजना की घोषणा कर लाखों कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित किया। इससे कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी मिली हैं । 


कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस ऐतिहासिक फैसले से पूरे देश में मिसाल पेश की है। इससे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग में उत्साह का माहौल है ।

इस अवसर पर   सुनील तिलोटिया , महेन्द्र कटारिया, सुशील खीचड़, सुरेंद्र डाबड़ी, मनोज सुंडा इंटक प्रदेश महामंत्री ,सलीम सिगड़ी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शिक्षक गण उपस्थित थे। मंच संचालन टमकोर प्रधानाचार्य फारुख खान व आशा सैनी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code