-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं पुलिस की त्वरित कार्यवाही में हथियारों के बड़े ज़खीरे सहित चार गिरफ्तार।

झुंझुनूं की सिंघाना पुलिस की त्वरित बड़ी कार्यवाही, हथियारों के जखीरे के साथ चार गिरफ्तार
झुंझुनू / सिंघाना पुलिस की बड़ी कामयाबी का नज़ारा आज देखने को मिला । पुलिस ने हथियारों के बड़े जखीरे सहित त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं । सभी आपराधि बैंक डकैती की योजना  बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों का पपला गुर्जर गैंग के सदस्य है वहीं एक आरोपी जो एचएस(हिस्ट्रीशीटर) है जो पुलिस को देख भागने में कामयाब हो गया। झुंझुनुं एएसपी डॉ. तेजपालसिंह ने बताया कि मंगलवार करीब 12 बजे थानाधिकारी सिंघाना भजनाराम को मुखबीर जरिए सूचना मिली की सिंघाना के मुख्य बाजार के पास स्थित झटपट बालाजी मंदिर के पास कुछ युवक बोलेरो में बैठकर बैंक डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर गठित टीम ने मुख्य बाजार स्थित झटपट बालाजी मंदिर के पास घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस को देख कर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने चार आरोपियों को धरदबोचा। जिसमें एक आरोपी ने अपना नाम सत्यवीर जाट निवासी भालोठ तन पचेरी कलां को होना बताया। जिसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतुस व एक खाली कारतुस, दूसरे ने अपना नाम दीपक उर्फ फौजी जाट निवासी गोछी तन बेरी (हरियाणा) होना बताया। जिसके कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतुस, तीसरे आरोपी ने अपना राम अशोक गुर्जर निवासी देवता तन खेतड़ी नगर होना बताया। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा लोडेड, एक जिंदा कारतुस व चौथे ने अपना नाम प्रवीण कुमार गुर्जर निवासी सुलताना का बास तन पिलानी होना बताया। जिसके कब्जे से एक तलवार जब्त की तथा आरोपियों से हथियार के लाइसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया। पुलिस ने बोलेरो सहित चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पांचवा आरोपी हरियाणा का एचएस प्रदीप उर्फ कुकू यादव निवासी दुलोट तन महेन्द्रगढ़ पुलिस को देख कर बाइक से फरार हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code