-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्यस्तरीय अभियान के दौरान मलसीसर पुलिस ने पकड़ा 4 साल से फरार चल रहे वांछित अपराधी को।

 चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को मलसीसर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।


मलसीसर थाना अधिकारी गोपाल सिंह थालोर ने बताया की पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज आईपीएस उमेश दत्ता  एवं झुंझुनू पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरपीएस डॉ तेजपाल सिंह एवं आरपीएस रोहिताश लाल देवेंदा वृता अधिकारी झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरवीजन में टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यस्तरीय अभियान के दौरान, माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट झुंझुनू के कोर्ट केस नंबर 1114/19 व FIR नंबर 185/19 धारा 341,323,143 भारतीय दंड संहिता व 3 ,4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019 में 4 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रफीक खान पुत्र मुस्ताक खान जाति कायमखानी निवासी गोविंदपुरा पुलिस थाना मलसीसर को आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

मलसीसर थाने से गठित इस टीम में हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल पवन कुमार ,ओम प्रकाश व रणवीर सिंह ने तत्परता दिखाते हुए चार साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वारंटी केस के दौरान ही विदेश भाग गया था और विदेश में अपनी फरारी काट रहा था। जैसे ही विदेश से अपने गांव स्थित घर पहुँचा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code