-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने रूस और यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध को लेकर दिया बड़ा बयान

झुंझुनू जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर दीया अपना बड़ा बयान
 जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने रूस और यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध को लेकर जिले के लोगों के लिए अपना बड़ा बयान दिया है,जिससे लोगों को राहत मिली है।

            (देखें वीडियो में क्या कहा जिला कलेक्टर ने)


जिला कलक्टर कुड़ी ने युक्रेन में फंसे बच्चों के माता पिता से किया निवेदनव प्रशासन को दिये निर्देश ।
 जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि रूस-युक्रेन युद्ध के कारण जो स्थिती पैदा हुई है उसके सम्बन्ध में मैं निवेदन करना चाहुगा कि झुंझुनूं जिले के जो भी छात्र युक्रेन में अध्यनरत् है उसके अभिभावकों से विनम्र अपील है कि यदि बच्चे आपसे सम्पर्क में है तो उनको यह बात जरूर पहुचाए कि उनको घबराहने की कतई आवश्यकता नहीं है राजस्थान सरकार व भारत सरकार बच्चों को सकुशल घर पहुचाने के लिए प्रयासरत है तथा राजस्थान सरकार ने तो उनको घर तक हवाई यात्रा टिकट,खाने की,ठहरने की व्यवस्था,बस-सेवा, निःशुल्क कर रखी है। जल्दी से जल्दी उनको घर तक पहुचाने की पुर जोर तरीके से प्रयास कर रही है। कलक्टर ने कहा कि अभिभावकों से मेरा निवेदन है कि बिल्कुल भी परेशान होने की आवश्यकता नही  हैै। यदि बच्चो से बातचीत हो रही है तो उनको यह बोले कि वे बिना भारतीय दुतावास व विदेश मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जारी एडवाईजरी के बिना वे जहां रूके हुए है जैसे बैंकरों में या किसी सुरक्षित जगह है उसको ना छोडें। ये कतई सुरक्षित नहीं है। निर्देश मिलने पर ही जगह को छोड़े। यदि वहां से सम्बन्धी कोई जानकारी हो या परेशानी हो तो आप जिला प्रशासन के साथ कट्रोल रूम (01592232237) में   शेयर कर सकते हैं। आपको चिन्तित होने की कतई ही आवश्यकता नहीं है तथा समस्त तहसीलदार ,आयुक्त नगरपरिषद एवं अधिशाषी अधिकारी,नगरपालिका समस्त जिला झुंझुनूं, को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पटवारी, वार्ड पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर युक्रेन में गये छात्र-छात्राओं की सूची दो दिन में भिजवाया जाना सुनिश्चत करें। तथा जिला कलक्टर ने तहसीलदार, आयुक्त नगरपरिषद,व अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश किया है कि वे स्वयं व्यक्तीशः छात्र व छात्रों के मात पिता से सम्पर्क कर उनको किसी प्रकार की चिन्ता नही करने तथा उनके यूक्रेन में फंसे उनके बच्चों को सकुशल वापस लाने के सम्बन्ध में सरकार के निरन्तर प्रयासों के बारे में अवगत करवाया जाना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code