-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनू के सरकारी स्कूल में दो महिला टीचर में हुआ घमासान, दोनों एक दूसरे के बाल खींच कर हुई गुथमगुथा


 झुंझुनु के बुहाना उपखंड में एक सरकारी स्कूल दो महिला टीचर्स के लिए कुश्ती का अखाड़ा बन गया । दोनों महिला टीचर को लड़ते हुए देखे बच्चे भी काफी देर तक देखते रहे। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा । शिक्षा के मंदिर में हुई इस मारपीट का मामला सार्वजनिक होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया। मामला भेसांवता कला की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है । जहां विद्यालय बाकी कार्यवाहक  हेड मास्टर बबिता चाहर ओर अध्यापिका सुमन नेहरा का पिछले दो महीनों से स्कूल में बच्चों के सामने छोटी-छोटी बातों को लेकर आपस में झगड़ा होता था। गांव के लोगों व अधिकारियों ने कई दफा समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई असर नहीं दिखाई दिया ।



 गुरुवार को उपस्थिति रजिस्टर में हाजिरी लगाने की बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और नोकझोंक शुरू हो गई,बात बिगड़ी तो झगड़ा भी बढ़ता गया और दोनों की नोकझोंक हाथापाई में बदल गई ओर दोनों एक दूसरे के बालो को पकड़ कर गूथमगुथा हो गयी। दोनी को लड़ते देख गांव के लोग पहुंचे और जिसके बाद मामला शांत हुआ उसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन देकर टीचरों को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में अन्य अध्यापक छुट्टी पर थे । झगड़े जा जब ग्रामीणों का पता चला तो वे स्कूल पहुंच गए और दोनों टीचर को समझाएं कि लेकिन उनके बाद से गांव वालों को ही बुरा भला कहने लगी । मामला बिगड़ा उच्च अधिकारी मौके पर पहुचे ओर बीच-बचाव कर मामले को शांतकरवाया। अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल की जांच पड़ताल के बाद दोनों को निलंबित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code