लंबे अरसे की मांग के बाद व झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार के प्रयासों के बाद नियमित हो रही जयपुर दिल्ली सैनिक एक्सप्रेस की सौगात अब शेखावाटी के लोगों को मिल सकेगी। पिछले कई दिनों से सैनिक एक्सप्रेस को नियमित करने की मांग झुंझुनू व सीकर जिले के लोग उठा रहे थे। रेलवे ने इस मांग को देखते हुए जिलेवासियों को सौगात के रूप में इस ट्रेन को नियमित किया है। इस ट्रेन से शेखावटी के सैनिकों व व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। रात का सफर कर यह ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली छोड़ देगी वही वापस दिल्ली से रात 11:30 बजे रवाना होकर झुंझुनूं सुबह 4:38 बजे पहुँच जाएगी। जिससे क्षेत्र से दिल्ली में खरीदारी करने वाले व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा।
वही ट्रेन का स्वागत झुंझुनू आगमन पर सांसद नरेन्द्र कुमार व जिला अध्यक्ष पवन मावण्डिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। इस मौके पर जिलाप्रमुख हर्शिनी कुल्हरी, जिला मंत्री महावीर ढाका, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयसिंह माठ, अतुल खीचड़, कमलकांत शर्मा, शौकत अली सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगो की लंबे समय से मांग थी कि इस ट्रेन को नियमित किया जाए। इस मांग को मैने लोकसभा ने भी उठाया और रेल मंत्री से भी वार्ता कर उनको अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि तुरंत ही इस ट्रेन को नियमित कर दिया जाएगा।
दिल्ली जंक्शन से जयपुर तक यह ट्रेन चलेगी इस ट्रेन से सीकर व झुंझुनूं जिले के लोगों को फायदा होगा फायदा। ट्रेन का टाइम टेबल इस प्रकार हैं।यह ट्रेन जयपुर से रात 8:40 बजे रवाना होगी रींगस रात 9:35 सीकर 10:25 नवलगढ़ 1057 मुकुंदगढ़ 11:11 नुआ 11:27 झुंझुनू रात 11:41 पर पहुंचेंगे इसके बाद रतन शहर रात 11:58 चिड़ावा रात 12:14 सूरजगढ़ 12:28 लोहारु 1:35 रेवाड़ी 3:57 पहुंचेगी और सुबह 6:00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:30 पर रवाना होकर रेवाड़ी 1:15 लोहारू 3:15 ,सूरजगढ़ 3:55 बजे,चिड़ावा 4:23बजे,झुंझुनूं 4:38 बजे,मुकन्दगाके 8:30 बज के सुबह 5:00 बजे सुबह 5:40 ढहर का बालाजी सुबह 7:30 बजे व जयपुर सुबह 8 बजे आएगी।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।