-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर की बेटी निशा राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में मध्यप्रदेश में दिखाएगी अपना जलवा।

 टमकोर की बेटी निशा खेलेगी राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी।


मलसीसर उपखंड क्षेत्र के गांव टमकोर की बेटी निशा कंवर पुत्री रघुवीर सिंह का राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी के लिए चयन हुआ है । जिसके लिए निशा मध्य प्रदेश के छतरपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी ।निशा यूनिवर्सिटी स्तरीय इस प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर खेलेगी । निशा अलसीसर स्तिथ राजकीय महाविद्यालय की छात्रा हैं।महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ विकास मिल ने बताया कि निशा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। महाविद्यालय से पहली बार कोई छात्रा अंतर विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक भाग लेगी। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी छात्रओं व स्टाफ ने निशा को शुभकामनाएं देते हुए अपनी खुसी जताई।

 इससे पहले भी निशा ने काफी बार जिला स्तर व राज्य स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर कई पदक जीते हैं । निशा ने महाविद्यालय से खेलते हुए  जिला स्तर उसके बाद राजस्थान उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाइंग किया है। जिसको लेकर कोच कमलेश दायमा, भावनीशंकर प्रजापत, ग्रामीणों व परिजनों में खुशी की लहर है। निशा के पिता रघुवीर सिंह एक साधारण किसान हैं। जिनके चार बेटियां है लेकिन बेटियों को बोझ न मान कर इनको आगे बढाया ओर बड़ी बेटी निकिता का राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल में चयन हुआ ओर अब निशा भी खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को चमका रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code