-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

महिला ने ससुराल में खाया जहर

महिला ने ससुराल में खाया जहर; गंभीर हालत में रेफर । दो साल पहले ही हुई थी शादी ।

झुंझुनूं में एक विवाहित ने अपने ससुराल में जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की । हालात बिगड़ने पर उसे राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं लाया गया । हालात ज्यादा ख़राब होने की बजाए तुरन्त ही जयपुर रेफर किया गया ।

मामला झुंझुनूं के गुड्डागॉड जी थाना क्षेत्र के ख़रबाश के ढाणी गांव का हैं ।

झुंझुनूं के कोतवाली हेड कॉनस्टेबल  धर्मपाल ने बताया ;

की ख़रबासा की रहने वाली महिला ने शनिवार की सुबह 6 बजे जहर खा लिया। जिसके बाद महिला को पहले गुड्डागॉड जी अस्पताल ले जाया गया । उसके बाद उन्हें झुंझुनूं बीडीके अस्पताल ले गए । हालात ज्यादा गम्भीर होने की वजह से उन्हें जयपुर रेफर किया गया ।

पुलिस ने  बताया कि महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी । ऐसे में सुसाइड करने की जानकारी नहीं मिल पाई । विवाहिता के होश में आने के बाद बयान लिया जा सकेगा ।

महिला का नाम निशा बताया गया है। जिनका विवाह दो साल पहले खरबासा के रहने वाले अनिल के साथ उनका विवाह हुआ था ।बताया गया है कि महिला के एक बेटा भी हैं। 

परिजनों के अभी कोई रिपोर्ट नहीं दी हैं ।  रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाही की जाएगी । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code