-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

10 वीं बोर्ड रिजल्ट में एक बार फिर अलसीसर ब्लॉक में रामलाल स्कूल ने मारी बाजी।

 


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में शुक्रवार दोपहर को कक्षा 10 का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दीया। कक्षा 10 के रिजल्ट की अगर बात करें तो मलसीसर उपखंड में एक बार फिर से अलसीसर की रामलाल स्कूल ने बाजी मारी है। रामलाल स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करता आ रहा है। कक्षा 12 के रिजल्ट में भी रामलाल स्कूल अलसीसर ने क्षेत्र में सबसे बेहतरीन रिजल्ट दिया था, वहीं शुक्रवार को जारी हुए कक्षा 10 के रिजल्ट में स्कूल की छात्रा अंजली वर्मा पुत्री प्रदीप कुमार वर्मा निवासी अलसीसर व शीतल पुत्री सुमेर सिंह निवासी लंबोर बड़ी ने 96.83% अंक प्राप्त कर पूरे ब्लॉक में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 
वही द्वितीय स्थान पर स्कूल की ही छात्रा अनिशा पुत्री नरसी लाल निवासी मेहरादास 96.67% अंक प्राप्त कर रही। वही तृतीय स्थान पर रुचिका चौधरी पुत्री रविंद्र कुमार निवासी शिवपुरा 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ब्लॉक टॉप किया। 

अगर विद्यालय वार बात करें तो ब्लॉक में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्कूल विजय पब्लिक स्कूल टमकोर हैं। इस विद्यालय की छात्रा ज्योतिका पुत्री राज प्रकाश ने 96.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही तृतीय स्थान की अगर बात करें तो अलसीसर क की द विष्णु स्कूल की छात्रा खुशी जांगिड़ पुत्री अशोक जांगिड़ ने 95.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है । वही चतुर्थ स्थान पर पेसिफिक इंटरनेशनल स्कूल ने पूरे कस्बे में टॉप करते हुए ब्लाक में चौथा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्र नोफिल खान पुत्र खालिद हुसैन ने 95.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस रिजल्ट पर सभी स्कूल संचालको न प्रशन्सा व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code