-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा व सीएमएचओ राजकुमार डांगी ने किया टमकोर में नेत्र चिकित्सक शिविर का उद्घाटन।

 


टमकोर में आचार्य महाप्रज्ञ के 104 वे जन्मोत्सव पर महात्मा महाप्रज्ञ हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।  यह शिविर आसाम धुबड़ी निवासी राष्ट्रवादी डॉक्टर पन्नालाल ओसवाल को समर्पित किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, डॉ नरेश मेहता ने किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पदम श्री मूलचंद लोढा ने शिरकत की। कार्यक्रम में साध्वी सूरज प्रभा, साध्वी डॉ लावणय यशा, साध्वी सोमश्री व साध्वी नैतिक प्रभा का सानिध्य रहा। साध्वी वृंद ने कार्यक्रम  की शुरुआत मंगलाचरण से की।

सीएमएचओ राजकुमार डांगी ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा होती है। इस तरह के शिविर से लोगों को लाभ पहुंचता है। जिसस गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपनी आंख वापस पाकर धन्य हो जाता है। उन्होंने भामाशाहो का आभार व्यक्त करते हुए निरंतर इस तरह के कार्य करते रहने की इच्छा जाहिर की। साध्वी डॉ लावण्य यशा ने सभी को संबोधित करते हुए इस तरह की सेवा कार्यों को निरंतर करने की बात कही । 

पदम श्री मूलचंद लोढ़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया की डूंगरपुर वागदारी में आचार्य महाप्रज्ञ नेत्र चिकित्सालय के नाम से एक बड़ा अस्पताल संचालित होता है। जहां पर आज तक लगभग 18000 सफल आंखों के ऑपरेशन किए गए हैं। गुरु की दृष्टि यहाँ पर भी बनी रहे और टमकोर का महात्मा महाप्रज्ञ चिकित्सालय उन्हीं बुलंदियों को छुएं। इस शिविर में जोधपुर के सुप्रसिद्ध डॉ महेंद्र बोराणा ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दी। जिसमें 210 मरीजों की जांच व परामर्श तथा 20 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस कार्यक्रम मे भीकमचंद नखत, पूनमचंद चोरडिया, डॉ सुरेश यादव, विमल गोलछा, सुरेन्द्र गोलछा, नरेश भंसाली, डीएस अग्रवाल, अजीत चोरडिया,अनिल चोरडिया, विमल छाजेड़, जतन बरड़िया, छत्र सिंह वैध, हरीश परमार,अरुणा नाहटा, रतन लाल वर्मा, रघुवीर धेतरवाल,करणी सिंह राठौड़,,ओमप्रकाश सरोवा, रामचन्द्र शर्मा, प्रमोद प्रजापत,कमलेश दायमा,सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक तनसुख रांका ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code