दो थानों की टीम ने डाली थी रेड ; वारदात में दो कांस्टेबल घायल
झुंझुनूं की गुड्डागॉड जी थाना और सुल्तान थाने की सीमा पर गोवल में बादशाहों का पीछा करते समय बादशाहों ने सुल्तान पुलिस थाने की गाड़ी को टक्कर मार दी ।जिससे पुलिस की जिप क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार पुलिस कांस्टेबल मनोज मीणा को चोट आईं।
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले हंसलसर में गाड़ियों के दहशत फैलाने व गाड़िया जलाने वाले बदमाशों का गुड्डागोड्ड जी पुलिस व जिला स्पेशल टीम पीछा कर रही थी। बदमाश गुड्डा थाना की सीमा पार कर सुल्तान सीमा में घुश रहे थे । की वही समाने आई सुल्तान पुलिस की जीप को बदमाशों ने बलेरो कैम्पर से टक्कर मार दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कैम्पर गाड़ी और 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया
एडिशनल एसपी पहुंचे गुड्डा थाने
मामले की गंभीरता को देखते हुएं एडीशनल एसपी देवेंद्र सिंह पहुंचे गुड्डा थाने ।
एडीशनल एसपी देवेंद्र सिंह ने हिरासत में लिए सभी बदमाशों से अलग अलग पूछताछ की । देर शाम बदमाशों के खिलाफ राजकार्यों में बाधा का मामला दर्ज करवाया गया।
पुरे मामले पर एसपी अपनी नज़र बनाए हुएं हैं। पुलीस सभी बदमाशों का रिकॉर्ड खंगाल रही है और पता कर रही हैं कि कहीं बदमाश किसी गैंग के लिए तो काम नहीं कर रहे ।
रिपोर्ट के अनुसार ;
रिपोर्ट के अनुसार भजनराम ने बताया हम नंगली गुजरान के पास गुड्डा थाने की इमदाद के लिए गए थे तो समन से चार पांच कैम्पर ओर पिकअप गाड़ी लहराती हुई आई जिन्होंने थाने की गाड़ी को टक्कर मार दी l जिसमें दीपक मालसर आशीष ओमें आपसी र राहुल भुकाना, संदीप, आदित्य मीणा ,और अंकित भारद्वाज, दीपक , वीरू , वीरेन्द्र , रोहित , रोहित महला, दीपक झांझरिया, निखिल, वीरेन्द्र पुनिया , केक्का गुड्डा, पिंटू गुजर, बंटी मिल , सुनील गुड्डा , अंकित शेखावत, वीरू शेखावत , सुनील ओर 10 लोग अन्य थे ।
शुक्रवार को हंसलसर में आपसी कहासुनी के बाद पास बैठने वाले दो जनों के बीच विवाद बढ़ गया । जिसमें दो तरफ से परस्पर आगजनी के मामले भी दर्ज हैं। शनिवार की देर शाम गुड्डा पुलिस बदमाशों की लोकेशन के आधार पर नाटास में रेड मारने गई थी । जिस दौरान यह घटना घटित हुईं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।