-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

राजस्थान के सियासी घमासान में पायलट गुट ने बोला गहलोत पर हमला वहीं गहलोत ने बदला अपने कुनबे का ठिकाना।

राजस्थान का सियासी घमासान दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा हैं और नया रूप लेता जा रहा हैं।

विधानसभा सत्र के ऐलान से राजस्थान में बढ़ी हलचल पायलट गुट के  विधायक ने फिर गहलोत गुट पर साधा निशाना।
राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ने लगी है. 14 अगस्त को विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में कांग्रेस के दोनों गुटों में हलचल है. इस बीच सचिन पायलट गुट के विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का एक ट्वीट सामने आया है, जिसमें वो गहलोत गुट पर निशाना साध रहे हैं. साथ ही सचिन पायलट की तुलना अर्जुन से कर रहे हैं.
पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो अर्जुन है, कभी महाभारत का 'युद्ध' नहीं हारेगा..साथियों! विश्वास करो! वो "बाण" जीत का मारेगा.


आपको बता दें कि विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस ने प्राथमिक सदस्यता से निकाल दिया था और मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. इससे पहले भी ये नेता सचिन पायलट गुट के समर्थन में और अशोक गहलोत के खिलाफ लगातार ट्वीट करते आए हैं. अगर सचिन पायलट गुट की बात करें, तो गुरुवार को बयान सामने आया था कि बागी विधायक विधानसभा सत्र में शामिल हो सकते हैं।


*"गुलाब नगरी‌" के बाद अब "स्वर्ण नगरी‌" में सरकार*
अब जैसलमेर शिफ्ट हो रहा है गहलोत कैंप!



टूट के डर से विधायकों को करवाया जा रहा 'जैसलमेर टूर'
बसों में होटल फेयरमाॅन्ट से रवाना हुए विधायक
चार्टर प्लेन से जाएंगे गहलोत गुट के सभी विधायक
स्टेट हैंगर होते हुए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच रहीं विधायकों की बसें 
विधायकों के आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट में प्रवेश गेट नं-3 की सुरक्षा कड़ी
इसी गेट नं-3 से अंदर जाएंगे विधायक
विधायकों के स्टाफ को साथ ले जाने पर भी है सख्त मनाही
प्लेन में जाने से पहले विधायकों की हो रही मेडिकल जांच
थोड़ी देर में ही जैसलमेर के लिए रवाना होगा विधायकों का चार्टर प्लेन
स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में ठहरेंगे विधायक।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code