-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

लोहसना के युवक की शिकायत पर विडीयो वायरल करने की धमकी देने वाला ठग,दूधवाखारा पुलिस के चढ़ा हाथ।

 


विडीयो वायरल करने की धमकी देने वाला शातिर ठग चढ़ा चूरू की दूधवाखारा पुलिस के हाथ।


दूधवाखारा पुलिस ने रामगढ़ अलवर पाटन से लोगों को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को दिल्ली का थानेदार बता कर लोगों को यूट्यूब पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। थाना अधिकारी रामलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि दूधवाखारा थाना इलाका ग्राम लोहसना छोटा निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति खुद को करोल बाग दिल्ली का थानेदार बताकर यूट्यूब पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है। 


पुलिस ने मामले की पुरी जांच कर साइबर सेल की मदद लेते हुए पाटन रामगढ़ अलवर निवासी आरिफ खान पुत्र आमिन खान को अलवर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी से वह लोगों को कॉल करके रुपए मांगता था। सोशल साइट पर उसने दो फर्जी आईडी बनाई हुई थी जिसमें एक आईडी उसने पायल नाम की लड़की की बना रखी थी। इसके बाद आरोपी लोगों को अलग-अलग नाम से ढूंढता और फेसबुक आईडी से मोबाइल नंबर देख कर उनको कॉल करता तथा विडीयो वायरल करने की धमकी देता और रूपयों की मांग करता।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code