-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

रायमाता मंदिर गागियासर में कब्जे के विरोध में धर्म संसद का गुरुवार को होगा आयोजन।

 थमने का नाम नही ले रहा गागियासर रायमाता मंदिर का विवाद,गुरुवार को होगी शेखावाटी संत समाज व जन प्रतिनिधियों की धर्म संसद।


झुंझुनूं जिले के मलसीसर उपखंड क्षेत्र में गागियासर गाँव मे रायमाता मंदिर पर कब्जे के बाद से उपजा विवाद अभी तक निपटा नही हैं।

(पूर्व में आयोजित बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व सदस्य)

मंदिर के परिसर में गावँ के ही कुछ लोगो ने पगडण्डी बनाने को लेकर कब्जे की नीयत से कब्जा कर रखा हैं। जिसको लेकर करीब दो माह पूर्व मंदिर ने हटाने की कोशिश की तो वहाँ विवाद पैदा हो गया। जिसके बाद जिले की आला अधिकारियों के निर्देश पर वहाँ पुलिस फोर्स व प्रशासन को भेज कर क्षेत्रीय विधायक रीटा चौधरी की मध्यस्थता से 20 जून को मंदिर प्रशासन को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मंदिर की भूमि से कब्जे को हटा दिया जाएगा,जिसके लिए 10 दिन का समय मांगा गया था। परन्तु दो माह से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद न ही तो मंदिर प्रशासन का जिला प्रशासन साथ दे रहा है और न ही सरकार के नुमाइंदे। मामले का हल निकालने के लिए कमेटी ने इस बीच कई बार बैठकों का आयोजन किया परन्तु क्षेत्रीय विधायक ने भाग नहीं लिया जबकि सांसद नरेंद्र कुमार सहित कई जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

बार बार प्रशासन से अपील करने के बावजूद कोई हल न निकलता देख मन्दिर कमेटी ने जिले के जनप्रतिनिधियों व जिलेवासियों से मामले को निपटाने के लिए शेखावाटी संत समाज की मौजूदगी में एक धर्म संसद का आयोजन गुरुवार को करने का निर्णय लिया है। जसमे मंदिर कमेटी ने सभी को उपस्थित होने का निवेदन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code