तीसरी लहर की आशंका के बीच गृह विभाग ने जारी की नई गाइडलाइंस,अब भीड़ भाड़ वाले आयोजन नही होंगें।
राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने जिला कलक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी कर सार्वजनिक रूप से किसी भी प्रकार के भीड़-भाड़ सम्बन्धी कार्यक्रमों के आयोजनों पर रोक लगा दी है। गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कहा कि प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार के भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम यथा प्रदर्शन/जुलूस/रैलियों जैसे आयोजन नहीं हो ओर न किसी प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजन किये जायें जिनसे भीड़ होने की आसंका हो। इसी प्रकार खेलकूद, मनोरंजन, मैले, हाट बाजार आदि के आयोजनों को भी नही करने पर पाबन्द किया जाए।
उन्होंने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) एवं नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने भी ऐसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के सुपर स्प्रेडर इवेंट में बदलने की संभावना के बारे में चिंता व्यक्त की है। गृह विभाग का कहना है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के पॉजिटिव मामलों में गिरावट आई है, फिर भी कुछ राज्य ऐसे हैं जो अभी भी दैनिक पॉजिटिव मामलों में वृद्धि के संकेत दर्शा रहे हैं। इसलिए वर्तमान में पूरी तरह सजग रहने एवं सावधानी बरतने के साथ कोविड उपयुक्त व्यवहार, टेस्ट, टे्रक, ट्रिट प्रोटोकॉल एवं टीकाकरण के साथ-साथ मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनेटाइजेशन, दो गज की दूरी एवं बंद स्थानों पर उचित वेंटिलेशन का ध्यान रखने की आवश्यकता है। इसके साथ नो मास्क नो मूवमेंट की पालना भी सख्ती से करवाने के निर्देश दिए गए हैंं।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।