-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

REET परीक्षा के लिए परिवहन विभाग ने पुरी की तैयारी, 29728 परीक्षार्थियों के लिए चलाई जाएगी 163 अतिरिक्त बसे।

REET परीक्षा स्पेशल बसें चलाएगा जिला प्रशासन परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हो, इसकी तैयारियों में जुटा प्रशासन जिले से बाहर जाने वाले 29,728 अभ्यर्थियों के लिए 163 अतिरिक्त बसें चलाएगा ।


जिला कलक्टर उमरदीन खान ने ली अधिकारियों की बैठक। बैठक में डीटीओ मखनलाल जांगिड़, रोड़वेज प्रबंधक गणेश शर्मा,वासुदेव शर्मा समेत जिला स्तरीय अधिकारियों ने बनाई रणनीति। 


REET परीक्षा के लिए झुंझुनूं जिला मुख्यालय से अन्य शहरों के लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा लगभग 163 अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया हैं, जो अभियर्थियों के लिए निःशुल्क रहेंगी।

 इसके अतिरिक्त जिले से काफी संख्या में निजी बस ऑपरेटरों द्वारा भी बहुत सी बसों का संचालन किया जा रहा हैं।


- जयपुर जिले के लिए 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे रवाना

- 127 बसें संचालित होंगी झुंझुनूं-जयपुर मार्ग पर 2 फेरों मे।

- बीकानेर मार्ग पर चलेंगी 150 अतिरिक्त बसें

- बीकानेर मार्ग पर 25 सितंबर को सुबह 7 बजे से 150 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी,

-   इनमें 5-5 बसें खेतड़ी, बुहाना और पिलानी से संचालित होंगी, 

- वहीं 135 बसें झुंझुनूं शहर में मंडावा मोड़ से जिला स्टेडियम के मध्य से संचालित होंगी।


- वहीं टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़ मार्ग की बसों के लिए डीटीओ कार्यालय के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा।

- नागौर, जोधपुर मार्ग पर 5 रोड़वेज और 5 निजी स्लीपर बसें संचालित हैं,  इस मार्ग पर 4 अतिरिक्त बसें रोड़वेज के द्वारा चलाई जाएंगी।

- बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के लिए 6 रात्रिकालीन निजी स्लीपर बसें संचालित हैं, यहां 24 सिंतबर को रात को 2 अतिरिक्त रोड़वेज बसें चलाई जाएंगी।

- गंगानगर, हनुमानगढ़ मार्ग पर 5 रोड़वेज और 12 निजी स्लीपर बसों की रात्रिकालीन सेवाएं संचालित हैं, यहां 7 अतिरिक्त बसें 25 सितंबर को रोड़वेज द्वारा चलाई जाएंगी।

- भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयुपर, राजसमंद मार्ग पर 13 रात्रिकालीन निजी स्लीपर बसें संचालित हैं।

-  पाली और सिरोही के लिए 4 निजी स्लीपर रात्रिकालीन बसें संचालित हैं। 

- बाड़मेर,जैसलमेर के लिए 1 रोड़वेज, 2 निजी स्लीपर रात्रिकालीन बसें संचालित हैं। 

- जालौर के लिए 1 रोड़वेज और 2 रात्रिकालीन निजी स्लीपर बसें संचालित हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code