-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

पटवारी भर्ती झुंझुनूं से बड़ी खबर,जयपुर जाने के लिए।

 झुंझुनू जयपुर मार्ग पर जिले के अभ्यर्थियों के लिए जयपुर पहुँचने हेतु 77 रोडवेज समेत चलेंगी 337 बसें ।

झुंझुनूं से 23 और 24 अक्टूबर को पटवार भर्ती परीक्षा में जिले के अभ्यर्थियों को जयपुर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन झुंझुनूं ने कमर कस ली है। जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 77 रोडवेज समेत 337 बसें झुंझुनू जयपुर मार्ग पर चलाई जा रही हैं। जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि 77 रोडवेज बसें रोडवेज बस स्टैंड से चलेगी, जहां परीक्षार्थियों की पर्याप्त संख्या होते ही बसें रवाना कर दी जाएंगी। बसों की सेवा रात में भी जारी रहेगी। वहीं जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ को पंचदेव मंदिर प्राइवेट बस स्टैंड से 60 बसें, पीरू सिंह सर्किल स्थित प्राइवेट बसों का नोहरा से 40 बसें, पिलानी बस स्टैंड से 20 बसें, चिड़ावा बस स्टैंड से 20, बहाना बस स्टैंड से 25, खेतड़ी बस स्टैंड से 45, गुढ़ागौड़जी बस स्टैंड से 15, नवलगढ़ से 20, उदयपुरवाटी से 15 यानी कुल 260 निजी बसें भी जयपुर-झुंझुनू मार्ग पर चलाने के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code