-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में शुरू हुई 65 वी जिलास्तरीय 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता।

टमकोर में विजय पब्लिक स्कूल के तत्वावधान शुरू हुई 65 वी जिलास्तरीय 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता।


मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में 65 वीं जिलास्तरीय 17-19 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता विजय पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रांगण में माँ सरस्वती के चित्र पर दीपप्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलापरिषद सदस्य गोकुल चंद सोनी ने की, बतौर मुख्यातिथि नवीन ढाका(प्रोग्राम ऑफिसर, समग्र शिक्षा झुंझुनूं) विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कपूरिया ACO समग्र शिक्षा झुंझुनूं, इकबाल लालपुरीय ब्लॉक अध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान, रामावतार बोला कोषाध्यक्ष निजी शिक्षण संस्थान, डॉ आकाश जाखड़ चिकित्सा अधिकारी CHC टमकोर,बलबीर ढाका प्रिंसिपल रा.उ.मा.विद्यालय टमकोर व फारुक खान प्रिंसिपल रा.बा. उ.मा.विद्यालय टमकोर ने मंच को सुशोभित किया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में विद्यालय कि छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, विद्यालय में जिलास्तर पर भाग लेने के लिए लगभग 15-20 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के प्रतिनिधियों ने अपनी टीम के साथ मार्चपास्ट कर सलामी दी। प्रतियोगिता में शारिरीक शिक्षक सत्यविर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया,ततपश्चात अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया।


 प्रतियोगिता में रा.बा. उ. मा. विद्यालय बसावा,रा.उ. मा. विद्यालय बाजला, रा.उ. मा. विद्यालय धनुरी,रा.उ. मा. विद्यालय झुंझुनूं ,रा.बा.उ. मा. विद्यालय टमकोर , विजय पब्लिक टमकोर, रा.उ. मा. विद्यालय हँसासरी,रा.उ. मा. विद्यालय भोजनगर,रा. बा. उ. मा. विद्यालय कुहड़वास,  रा.उ. मा. विद्यालय लूणा , रा.उ. मा. विद्यालय मारिग्सर, पैसिफिक मलसीसर,डिफेंस पब्लिक झुंझुनूं आदि की टीमो ने भाग लिया।


संस्था प्रधान विजयपाल चाहर व विद्यालय स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन शाल व प्रतिकचिन्ह भेंट कर किया उसके बाद प्रतियोगिता में झंडा चढ़ा कर प्रतियोगिता की उद्घोषणा हुई। जिसमें प्रथम मैच हंसासरी व पेसिफिक स्कूल मलसीसर के मध्य खेला गया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code