झुंझुनूं कलेक्टर को ज्ञापन देते मीणा समाज के लोग भास्कर संवाददाता । झुंझुनूं आदिवासी मीणा सेवा संस्थान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा ।
सेना ने प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मीणा व मीणा सेवा संस्थान के जिला अध्यक्ष दलीप मीणा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में 13 नवंबर को उनियारा में विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करते हुए एक तरफा कार्यवाही की हैं ।
जिसके विरोध में प्रदेशभर में आंदोलन चल रहे हैं । प्रदेश की लापरवाही से प्रदेश में सरकार की काफी बदनामी हुई हैं ।
उन्होंने बताया कि समरावता गांव में हुआ नुकसान का मुआवजा दिया जाए और हिंसा के जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए ।
सभी फर्जी केस वापस लेकर निर्दलीय प्रत्यासी नरेश मीणा सहित गिरफ्तार युवाओं को तत्काल रिहा किया जाए और मामले की न्यायकी जांच करवाई जाए । उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा । ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र मीणा आदिवासी मीणा सेवा संस्थान के विधि सलाहकार एडवोकेट धर्मेन्द्र मीणा , जगदीश मीणा , रामचन्द्र मीणा , सूबेदार भंवरलाल मीणा , एडवोकेट राजेश मीणा , एडवोकेट सुभाष मीणा , राकेश मीणा , सुरेश, नवल , विक्रम सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ
अपनी राय यहाँ दर्ज करें।