-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर में रखी विश्वकर्मा मंदिर व जांगिड़ समाज भवन की आधारशिला।

मलसीसर उपखंड के टमकोर गांव में सोमवार को जांगिड़ समाज के द्वारा भगवान विश्वकर्मा मंदिर व जांगिड़ समाज भवन की आधारशिला रखी गई। समाज भवन के लिए गांव के बीचों-बीच भामाशाह नरोत्तम जांगिड पुत्र गोवर्धन लाल जांगिड़ द्वारा लगभग 1 बीघा जमीन दान में दी गयी। भूमि पर एक ट्यूबवैल शंकरलाल जांगिड़ पुत्र दुर्गादत्त जांगिड़ द्वरा बनवा कर समाज को भेंट किया गया हैं। भूमि पर   मंत्रोच्चार व भूमि पूजन कर पंडित वेदप्रकाश द्वारा मंदिर व भवन की समाज व गांव के गणमान्य नागरिकों के बीच नींव रखी गयी। चिड़ावा से अखिल भारतीय जांगिड़ समाज महासभा के पूर्व संगठन मंत्री सुनील जांगिड़ ने समाज एकता पर बल देते हुए समाज बंधुओं को सामाजिक सरोकार के लिए समाज में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही।

इस कार्यक्रम पर रामकुमार जांगिड़, गोवर्धन जांगिड़, जुगलकिशोर चरखिया,सरदारा राम जांगिड़, सुरेश सिदाड़, रूपचंद आमेरिया,सत्यनारायण जांगिड़, बजरंग लाल चरखिया, प्यारेलाल जांगिड़, भगीरथ जांगिड़, गोकुल चंद जांगिड़, प्रेमचंद जांगिड़,सुधीर जांगिड़, रामकरण धेतरवाल, विमल चोरडिय़ा, नथमल प्रजापत, करणी सिंह शेखावत,कानाराम फगेड़िया सहित गांव के समस्त जांगिड़ समाज के परिवार व उनके सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code