-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

इस कलाकार के हाथों में विराजती हैं माँ सरस्वती, चंद मिनटों में आप की हुबहू फ़ोटो स्केज आपको मिल जाएगी।

कला किसी की मोहताज नही होती अगर हाथ मे हुनर हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं।


यह स्टोरी हैं एक बालकलाकार की जो अपने हुनर से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं कोमल जोशी की जो चित्रकारी के क्षेत्र में एक उभरती हुई कलाकार है। चंद मिनटों में आप की हूबहू प्रतिलिपि एक कागज पर छाप सकती हैं,ओर देख कर आपको भी आश्चर्य होगा कि इतनी कम उम्र में ऐसी चित्रण कला में कोई कैसे माहिर हो सकता हैं परंतु यह सच हैं की ईश्वर की नेमत ओर माँ सरस्वती का आशीर्वाद इस कलाकार को मिला है।
एक छोटे से निवेदन पर इस कलाकार ने चंद मिनटों में हमारे एंकर विकास का एक छोटा सा स्केज बना कर हमें भी आश्चर्यचकित कर दिया।

(स्केज का वीडियो देखें नीचे दिए गए लिंक पर)


आप इस वीडियो में देख सकते हैं और आपभी इनके चैनल पर जा कर इनके हाथों की कला को देख कर आश्चर्य करेगें।
कोमल अभी बीए अंतिम वर्ष की बीकानेर यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं, और बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ से अपनी कॉलेज कर रही हैं। कोमल ने बताया कि मुझे बचपन से पेंटिंग ओर ड्रॉइंग का शौक हैं और जब भी वक़्त मिलता हैं तो में कुछ न कुछ बना ही लेती हूं।
झुंझुनूं समाचार भी इस उभरते हुए कलाकार की कला को सलाम करता है।

आप कोमल के यूट्यूब चैनल पर जा कर इनके द्वारा की गई चित्रकारिता को देख सकते है। चेनल का लिंक आप को नीचे दिया जा रहा है।



अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा कलाकार हो जो किसी भी क्षेत्र में अपनी विशिष्ट प्रतिभा रखता हो तो हमे जरूर बताएं। हम उनसे हमारा मंच जरूर सांझा करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code