-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्यवाही से मचा अपराधियों में हड़कंप,एक साथ 282 अपराधियों की किया राउंडअप।

झुंझुनू पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मंगलवार को फिर से बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक साथ 282 बदमाशों को राउंडअप किया। जिनमें हिस्ट्रीशीटर, वारंटी, वांछित व सक्रिय अपराधियों सहित हार्डकोर बदमाश शामिल है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर के सभी थानों से लगभग 200 टीमों का गठन किया गया। जिसमें 450 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की ओर से 348 जगहों पर दबिश दी गई।
एक साथ हुई अचानक कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया। झुंझुनूं पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है । इससे पहले भी पुलिस की कार्रवाई की गई थी। जिसमे 200 के करीब अपराधियों को राउंडअप किया गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में भय का माहौल है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छवा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य है कि जिले में अमन चैन कायम बना रहे व बदमाशों में पुलिस का डर बना रहे । साथ ही किसी प्रकार की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई को जारी रखा जाएगा । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में एक बंदूक, एक देसी कट्टा,इसके अलावा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों को अपराध की दुनिया से दूर रहने की शपथ दिलाई गई ,ईश्वर की शपथ दिलाकर यह कहा गया कि वह कभी भी अपराध की दुनिया में शामिल नहीं होंगे व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में नही रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code