-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का होगा कायाकल्प, सीबीओ राजेन्द्र खीचड़ ने लिया विद्यालय को गोद।

पंचायत समिति अलसीसर के टमकोर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को अलसीसर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खिचड़ के द्वारा शिक्षा निदेशक बीकानेर के आदेशानुसार विद्यालय को गोद लिया गया है। जिस संबंध में राजेंद्र कुमार खिचड़ ने शनिवार को विद्यालय में उपस्थित होकर समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ बैठक ली एवं विद्यालय की शैक्षिक व भौतिक स्थितियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
 खिचड़ के द्वारा स्टाफ के सदस्यों को प्रोत्साहित कर विद्यालय के भवन मरम्मत एवं रंग रोगन तथा लघु वाटिका को बनाए जाने राय जानी जिस पर स्टाफ सदस्यों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आग्रह पर अपनी ओर से विद्यालय विकास के लिए लगभग ₹160000 देने का घोषणा की । जिसमें व्याख्याता वर्ग से ₹11000 प्रति व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक वर्ग से ₹7100 प्रति शिक्षक, अध्यापक वर्ग से 5100 प्रति शिक्षक तथा मंत्रालय कर्मचारियों से ₹3100 लेने पर सहमति जताई। वहीं प्रधानाचार्य बलवीर सिंह ढाका की तरफ से ₹21000 का सहयोग किया गया।
 इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पांच सदस्यों की समिति गठित कर गांव में संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रधानाचार्य बलवीर सिंह ढाका ने सभी का आभार व्यक्त किया व ग्रामवासियों से भी इस कार्य मे सहयोगी बनने की अपील की। इस अवसर पर मूलचंद झाझडिया, रामावतार बसेरा, मोहम्मद बिलाल, मदनलाल, अमित कुमार, योजना खीचड़, मनोज कुमार सोनी, मुकेश कुमार जांगिड़, श्यामा सोनी, अलका कुमारी, सुनीता मीणा, दिनेश सिंह राठौर, राजवीर, भंवरी शर्मा, संजय शर्मा, अनीता, अवधेश, जयपाल सिंह मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code