-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर की श्री गणेश नंदी गोशाला ने जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरण।

 श्री गणेश नंदी गौशाला मलसीसर  के तत्वधान मैं जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए गए।

श्री गणेश नंदी गौशाला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मलसीसर के तत्वाधान में इंदर चंद सैनी जी के परिवार के सौजन्य से व अन्य भामाशाहों के सहयोग से  कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए लोकडाउन के चलते जरूरत मंद परिवारो को राशन साम्रागी कीट वितरित किए गए  जिसका शुभारंभ मलसीसर  थानाधिकारी SHO श्रीमान मुकेश कुमार जी द्वारा किया गया । 



थानाधिकारी मुकेश कुमार ने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि संस्था द्वारा 20 दिनों से गोवंश को चारा व जरूरतमंद लोगों को खाना देना एक सराहनीय पहल हैं। हर कोई अपने स्तर पर इस माहमारी में सहयोग की भावना से जुड़ा हुआ है। सब का सहयोग मिलेगा तो मलसीसर में सायद ही कोई इस माहमारी की वजह से भूखा सोएगा। सब के सहयोग और साथ से यह संकट की घड़ी जल्द ही चली जाएगी।


ज्ञात है की संस्था के द्वारा मलसीसर में 19 पॉइंट चिन्हित कर लगातार पिछले 20 दिनों से गोवंश व मूक प्राणियों के लिए हरी सब्जियां व चार डाला जा रहा है । सर्व  समाज के सहयोग से जब तक संपूर्ण लोक डाउन हैं तब तक राशन वितरण व  गौ सेवा का कार्य हमेशा चालू रहेगा । 


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल जी सिहाग,  समाजसेवी   इंद्र कुमार जी सैनी  श्री गणेश नंदी गौशाला संरक्षक सुधीर चौमाल, सुनील जी छापरवाल सुभाषचन्द्र जी डालमिया, सुनिल कुमार चौमाल,नरेन्द्र कुमार जागीड़, मंत्री विष्णु कांत शास्त्री , सज्जन भार्गव,भवर सिंह निर्बाण विरेन्द्रसिंह राणा लक्ष्मी कांत मिश्रा, शैलेन्द्र सैनी,एवं अन्य कार्यकर्ता मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code