-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

शनिवार को जिले में 21 शहरी क्षेत्र व 136 ग्रामीण क्षेत्रो में होगा 25000 डोज का टीकाकरण।

 शनिवार को 157 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन।


 जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 25 सितम्बर को 21 शहरी क्षेत्रों में तथा 136 ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। डॉ. दयानंद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बीडीके अस्पताल, यूपीएचसी सीटी डिस्पेंसरी, यूपीएचसी बसंत विहार, सीएचसी बगड़, सीएचसी मंडावा, आरबीएसके 1 ब्लॉक झुंझुनू, आरबीएसके 2, एमएमवी ब्लॉक झुंझुनू, सीएचसी चिड़ावा, गांधी चौक चिड़ावा, डालमिया बॉयेज स्कूल, सीएचसी सूरजगढ़, सीएचसी पिलानी, राजकीय अजीत अस्पताल खेतड़ी, सीएचसी बिसाउ, राजकीय सामान्य चिकित्सालय नवलगढ़, अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्छ्र नवलगढ़, सीएचसी मुकुन्दगढ़, सीएचसी उदयपुरवाटी, गौशाला उदयपुरवाटी, जाटावाली स्कूल उदयपुरवाटी में शिविर आयोजित होंगे। 


इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सिंघाना, बनवास, गुर्जरवास, पीठोला, सांतडिया, ढाणा बाग, डूमोली खुर्द, घरड़ाना खुर्द, भैसावता कलां, बुहाना, धुलवा, गादली, बड़बर, सुलताना अहिरान, कलाखरी, ठोठी, कुहाडवास, उदामाण्डी, मेघपुर, पचेरी कलां, भिर्र, सहड़, झांझा, लाम्बी, थली, बिंजुसर, बुडाना, इंडाली, इस्लामपुर, काली पहाड़ी, पातुसरी, प्रतापपुरा, बहादुरवास, चूडी, हेतमसर, नूआं, बबाई, कालोटा, बडाउ, बांकोठी, पपुरना, गाडराटा, रामकुमारपुरा, नोरंगपुरा, हरडिया, डाडा फतेहपुरा, राजोता, जसरापुर, खरकड़, नानूवाली बावड़ी, गोठड़ा, टीबा बसई, दलेलपुरा, नांगलिया गुजरवास, नालपुर, देवता, खेडला, देवरोड़, हमीनपुर, मोरवा, दूदवा, बेरी, भगीना, बामनवास, किढवाना, डालमियों की ढाणी, लोटिया, जाखोद, भावठडी, कुलोठ कलां, उरीका, अगवाना खुर्द।


अलसीसर, बिरमी, धनूरी, डाबडी धीर सिंह, गांगियासर, निराधनु, कांट, कालियासर, टांई, टमकोर, मलसीसर, बड़ागांव, गुढ़ागौड़जी, दुड़िया, पौंख, छापोली, बागोरा, मण्डावरा, मणकसास, बागोली, गुडा ढहर, नेवरी, छावसरी, टीटनवाड, इन्द्रपुरा, नांगल, चिराणा, रामपुरा, जाखल, पबाना, कोलसिया, नेहरों की ढाणी, परसरामपुरा, बडवासी, बाय, बिरोल, भानपुरा, बसावा, खेटों की ढणी, देवगांव नूआं, ढिगाल, डूण्डलोद, अण्टावाली ढाणी, गोठडा, डूमरा, झाझड, ढाणी झाझड, नवलड़ी, कुमावास, मैणास, मोहनबाडी, लोहागर्ल,  सुलताना, पदमपुरा, मंडे्रला, नूनियां गोठडा, नरहड़, जखोड़ा, बख्तावरपुरा, सोलाना, अरडावता, केहरपुरा में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code