-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं के कुल्हरी होटल में पड़ी रेड, 7 को किया गिरफ्तार।

 झुंझुनूं के केंद्रीय बस स्टैंड के पास स्तिथ कुल्हरी होटल पर रेड ,पुलिस ने 7 को किया गिरफ्तार।


झुंझुनू के कोतवाली थाना इलाके में केंद्रीय बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल छापा मार कर पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। छापा शहर के कुल्हरी होटल पर मारा गया। कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही में आरोपियों के पास से 14 हजार रुपए और ताश पत्ती बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुल्हरी होटल में अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा है।


सूचना के बाद एएसआई मुलायम सिंह मय पुलिस टीम के साथ होटल कुल्हरी पहुंचे। होटल के कमरों को तलाशी ली तो 7 लोग जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस ने जुआ खेल रहे चूरू निवासी सुभाष चंद्र, भूतिया का बास निवासी रामस्वरूप, बुडानिया निवासी पवन, बाकरा रोड झुंझुनूं निवासी सईद अनवर, सदीक, आबिद, बिलाल और सुदेश को गिरफ्तार किया है। सभी जुआरियों को 13 आरपीजीओ के तहत गिरफ्तार किया है।


होटल में संदिग्ध गतिविधियों पर झुंझुनूं पुलिस सख्त कार्यवाही।

झुंझुनूं कोतवाली पुलिस के एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि झुंझुनूं एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में सभी होटलों में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और कार्रवाई करने के लिये पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पुलिस को होटल कुल्हरी में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की कई दिनों से सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को मिली पुख्ता सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code