-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल से आई बड़ी घटना सामने, मोर्चरी स्टॉफ पर लगा शवों से जेवरात चोरी करने का आरोप।

 झुंझुनूं में बीडीके अस्पताल में मोर्चरी में हुआ बड़ा हंगामा। स्टाफ पर लगे शवों के जेवरात चोरी करने के इल्जाम।

कोतवाली पुलिस ने किया मामला दर्ज ,की जा रही हैं मामले की जाँच।


झुंझुनू के गुढ़ागौड़जी कस्बे के शीथल गांव में मां और बेटी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर सुसाइड कर लिया। परिवार जनों ने दोनों मां-बेटी कों अचेत अवस्था में झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया।पुलिस के अनुसार बीती रात को शीथल गांव निवासी 56 वर्षीय कमला देवी और 25 वर्षीय उसकी बेटी अंजना ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, इससे दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों मां बेटी ने खाना खाया और अपने कमरे में सो गई थीं। कमला का पति रात को खेत में फसल संभालने के लिए चला गया। रात को लौटकर घर आया और कमरे के बाहर ही सो गया। सुबह जब दोनों मां बेटी नहीं उठी तो उसने कमरे को खोला, देखा दोनों अचेत अवस्था में थी और दोनों के मुंह से झाग आ रहे थे। इस पर उसने पड़ोसियों को बुलाया और झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने दोनों मां बेटी को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। एएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर मामला घरेलू कलह का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।मामले की जांच के बाद ही इस दर्दनाक घटना का खुलासा हो पाएगा।

शराब के नशे में था झुंझुनूं बीडीके का मोर्चरी स्टाफ।

डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन और मोर्चरी स्टाफ मां बेटी के शवों को स्ट्रेचर से मोर्चरी ले गए। जहां मोर्चरी स्टाफ ने ही शवों को मोर्चरी में रखा। परिजनों का आरोप है कि उस समय मोर्चरी स्टाफ कर्मचारी मनीष शराब के नशे में था। शवों को मोर्चरी में रखने में काफी समय भी लगाया। सुबह जब पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा तो शवों से सोने के जेवर गायब मिले। इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश की और शवों से गहने चोरी होने का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code