-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

टमकोर के जांगिड़ परिवार ने शुरू किया सराहनीय कदम,गोशाला पहुँच कर मनाई खुशी।


टमकोर के जांगिड़ परिवार ने की नई मिसाल पेश,टमकोर के सरदारा राम जांगिड़ के पौत्र व रमेश जांगिड़ के पुत्र अजय जांगिड़ ने 10 वी बोर्ड परीक्षा में 93.50% अंक प्राप्त कर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस खुशी में जांगिड़ परिवार ने टमकोर स्थित श्री विष्णु गोशाला में पहुच कर गोसेवा की व आर्थिक सहयोग दिया। इस मौके पर गोशाला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अजय जांगिड़ को ग्राम स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। गोशाला के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने  इस तरह की पहल को सराहनीय कदम बताया
  (टमकोर की बालिका स्कूल ने निकाला विजय जुलूस)

 शर्मा ने कहा कि गोशाला में सभी परिवरों को इस तरह के सामाजिक सरोकार कर गोशाला में गोसेवा कर अपना सहयोग करना चाहिए। आजकल सुनकर बड़ा अच्छा लगता हैं कि लोग अपना जन्मदिवस, शादी,शादी की सालगिरह आदि कार्यक्रम गोशाला में पहुच कर गोसेवा कर मनाते हैं। ऐसे कदम समाज मे जागरूकता पैदा करते हैं। 

गोशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में गोशाला मंत्री मोहरसिंह धेतरवाल, कोषाध्यक्ष आलोक आर्य, विजय सिंह राठौड़,ललित शर्मा,अनिल पूनिया, विकास स्वामी,मनोज शर्मा,शक्ति सिंह,सुभाष दायमा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code