-->

Ticker

9/recent/ticker-posts

Ad Code

मलसीसर में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक।

 मलसीसर में स्वतंत्रता दिवस पर गणगौरी चौक में होगा ध्वजारोहण का विशेष कार्यक्रम।

देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है, घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है। इस बार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को यादगर बनाने के लिए मलसीसर के गणगौरी चौक में भी ध्वजारोहण का विशेष कार्यक्रम रखा गया है। जिस के संबंध में रविवार को लूहारुका गेस्ट हाउस में इस आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजन समिति के संतोष कुमार हाकिम ने बताया कि गणगौरी चौक में सुबह 8:15 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा व सामूहिक राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा । 

           ( कार्यक्रम की वीडियो न्यूज)


इस कार्यक्रम बक बाद स्टेडियम में उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में कस्बे के लोग शामिल होंगे। गणगौरी चौक के ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए की जाने वाली तैयारियों के लिए कैलाश खत्री को समन्वयक चुना गया। बैठक में पूर्व सरपंच संतोष कुमार हकीम, प्राइवेट स्कूल यूनियन चेयरमैन इकबाल लालपुरिया, रतनलाल लाठ,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष डालमिया, मास्टर जगदीश प्रसाद मारवाल, विश्वनाथ पनवाड़ी,भंवर सिंह निर्वाण, सुधीर चौमाल, सुशील शर्मा, डॉ मधुसूदन शर्मा,पुष्करदत वर्मा, सुनील छापरवाल, सुशील जांगिड़, सुरेश गिल,परमजीत सिंह नायक, सज्जन भार्गव, महेंद्र जांगिड़, रामरतन चौमाल, पत्रकार रामाकांत वर्मा व रमेश शर्मा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, निजामुद्दीन पहाड़िया, अरुण कौशिक, वीरेंद्र राणा, मोती सिंह चौहान , कृष्ण कुमार झुनझुनवाला व  भवानी सिंह शेखावत मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Ad Code